- फालोअप

- एसएसपी ने संगम चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

- हनुमान जयंती पर बड़े हनुमान मंदिर में रात में मची थी भगदड़

ALLAHABAD: हनुमान जयंती पर चंद्रग्रहण अपना असर दिखा गया। संगम एरिया में स्थित बड़े हनुमान मंदिर में शनिवार को हुई भगदड़ के मामले में एसएसपी ने यहां के चौकी इंचार्ज शिव चरण को सस्पेंड कर दिया है। क्राउड कंट्रोल में लापरवाही बरतने के आरोप में उन यह कार्रवाई की गई। जांच में ऑफिसर ने पाया कि पुलिस को इस बात की जानकारी पहले से थी कि मंदिर पर श्रद्धालुओं का रेला पहुंचेगा। बावजूद इसके माकूल इंतजाम नहीं किया गया। एसएसपी ने कर्नलगंज थाने से उमेश कुमार को संगम चौकी का प्रभारी बनाया है।

पुलिस पर उठे थे सवाल

शनिवार को हनुमान जयंती थी। साथ ही ग्रहण भी लगा था। नतीजा सूतक के चलते मंदिर का गेट काफी देर तक बंद रहा। रात में ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर में हमेशा ही श्रद्धालुओं की सिक्योरिटी के लिए दारागंज पुलिस एक्टिव रहती है। शनिवार को न जाने कहां से चूक हो गई और भगदड़ मच गया। नतीजा पटना से आए सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की वाइफ रिशु देवी, अतरसुइया के अरविंद श्रीवास्तव, अंशिता, तुलारामबाग की ललिता उनका बेटा साहिल, अल्लापुर के सियराम और उनकी बेटी खुशबू, कीडगंज के धर्मेश त्रिपाठी व पत्‍‌नी अंजली भगदड़ की चपेट में आकर घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ।