9 जुलाई को बनी टीम

हाईकमान का आदेश मिलने के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने डीएम अभिषेक प्रकाश से मंथन कर एसीएम फस्र्ट और सीओ फस्र्ट के नेतृत्व में 9 जुलाई को एक टीम बनाई है। इस टीम में इंस्पेक्टर प्रेमनगर , एसओ सुभाषनगर, चार सिपाही और इंचार्ज फील्ड यूनिट भी रहेंगे। एसएसपी ने डीएम से आग्रह किया है कि वह सीएमओ को अपने स्तर पर उचित निर्देश दें। यही नहीं एसएसपी ने टीम बनाने के बाद सीएमओ से दो दिन के अंदर टीम में दो डॉक्टर्सं को भी शामिल करने को कहा था। हालांकि, इससे पहले भी ऐसी कार्रवाई के लिए बीते 26 जून को भी सीएमओ से दो डॉक्टर्स के नाम मांगे गए थे। असल में छापामारी के दौरान डॉक्टर्स के मौजूद रहने से हेल्प मिलती है।

हजार से अधिक हैं झोलाछाप

सीएमओ ऑफिस की जानकारी के अनुसार सिटी में 496 झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, एक हजार से अधिक झोलाछाप डॉक्टर्स सिटी में धंधा कर रहे हैं। स्लम एरिया में इन डॉक्टर्स की संख्या अधिक है।