-मीना बाजार में घुसने की कोशिश कर रहे थे शोहदे रोकने पर हुए हमलावर

BAREILLY :

सिरौली थाना के गांव केसरपुर की मीना बाजार में घुस रहे शोहदों को पुलिस ने रोका तो वह महिला कांस्टेबल पर हमलावर हो गए। मौके पर मौजूद एसआई ने जब विरोध किया शोहदों ने एसआई और महिला कांस्टेबल की पिटाई कर दी। जिसमें एसआई संजीव शर्मा के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए मारपीट में महिला कांस्टेबल भी घायल हो गई। मौके पर मेले में मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह शोहदों से पुलिस को बचाया। सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल एसआई और कांस्टेबल को इलाज के लिए शहर के हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया है।

गांव में फोर्स तैनात

केसरपुर गांव में मोहर्रम मेला मजार पर बाउंड्री के अन्दर लगा हुआ था। जिसमें महिलाएं खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान गांव के आधा दर्जन शोहदों ने मीना बाजार में घुसने का प्रयास किया। जिस पर ड्यूटी पर लगी महिला कांस्टेबल गुड्डन बालियान ने उन्हें रोक दिया। इसी बात पर शोहदे भड़क गए और उससे अभद्रता कर दी। जिसका विरोध करते हुए एसआई संजीव ने एक शोहदे को थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर सभी शोहदे भड़क गए और एसआई संजीव शर्मा के साथ महिला कांस्टेबल की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह पब्लिक ने उनकी जान बचाई। पुलिस ने पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी जावेद, शमशाद, शमशुल व मुशाहिद को मौके पर ही पकड़ लिया। घायल एसआई व महिला कांस्टेबल को बरेली भेज दिया। वहीं गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।