मुर्गा, शराब पेश न करने पर युवक की निर्ममता से की थी पिटाई

शिकायत पर एसपी के आदेश पर सीओ जसराना कर रहे हैं जांच

फीरोजाबाद: फरिहा थाना क्षेत्र के दो पुलिसकर्मी कार्रवाई से बचने को गवाहों को धमका रहे हैं। यही नहीं गवाहों को झूठे मामलों में फंसाने तक की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर पीडि़त व गवाह इन दिनों खासे परेशान हैं।

मामला छह अप्रैल का है। गांव करेंजुआ निवासी शीलेंद्र यादव पुत्र देवराज सिंह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। थाना से 300 मीटर दूर शराब ठेका के सामने थाने में तैनात उपनिरीक्षक और एक पुलिस कर्मी ने उसे रोकते हुए मुर्गा व शराब लाने को कहा। उसके मना करने पर दोनों ने शीलेंद्र की बेल्ट से जमकर पिटाई ही नहीं की बल्कि उसे घसीटते हुए थाने ले गए। यहां भी उसे खूब पीटा था। बाद में अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे बमुश्किल बचाकर घर भेज दिया। इस मामले की शिकायत पीडि़त युवक ने अगले दिन एसपी पीयूष कुमार श्रीवास्तव से की। एसपी ने उपनिरीक्षक स्वतंत्र कुमार व सिपाही अर¨वद कुमार पर लगाए गए आरोपों की जांच जसराना पुलिस उपाधीक्षक एसएस भारद्वाज को सौंपी थी। सीओ इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना की सत्यता की जानकारी के लिए दो गवाहों ने तो बयान दे दिए, लेकिन दो को आरोपी पुलिस कर्मियों ने धमकियां दी हैं। चेतावनी दी है अगर मामले में गवाही दी तो उन्हें वह नहीं छोड़ेंगे। पुलिस कर्मियों की दबंगई से पीडि़त युवक और गवाह इन दिनों खासे दहशत में हैं। पीडि़त शीलेंद्र यादव ने कहा है दोनों पुलिस कर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा है, फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे आरोपी पुलिसकर्मी उन्हें और उनके गवाहों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।