patna@inext.co.in

PATNA : राजधानी में सिक्योरिटी का हाई अलर्ट है. लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखते संदिग्धों की तलाश की जा रही है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सिक्योरिटी को लेकर राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट का आदेश दिया है. इस क्रम में शुक्रवार को पटना में विशेष जांच पड़ताल की गई. गांधी मैदान से लेकर सभी प्रमुख इलाकों में वाहनों की चेकिंग की गई. पटना में एक हजार से अधिक वाहनों की जांच पड़ताल की गई है जिसमें लगभग दो सौ वाहनों का एमबी एक्ट में चालान किया गया है.

हर चौराहे पर चौकसी

पटना के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस की चौकसी देखने को मिली है. कारगिल चौक, कोतवाली मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, पाटलिपुत्र गोलंबर, बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, राजापुर पुल, राजा बाजार, राजीवनगर मोड़्र दीघा सहित शहर के एक दर्जन से अधिक एरिया में पुलिस की जांच पड़ताल चली है. पुलिस अधिकारियों ने हर प्वाइंट पर हुई चेकिंग का समय समय पर अपडेट लिया है.