-66वीं अखिल भारतीय पुलिस वालीबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप 10 अक्टूबर से

- 32 टीमें होंगी शामिल, खेलगांव में होगा आयोजन, तैयारियों में जुटी झारखंड पुलिस

रांची : राजधानी में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 66वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावा अ‌र्द्ध सैनिक बल की 52 टीमें शामिल होंगी, जिनके 2000 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी जोर-आजमाइश करेंगे। अ‌र्द्धसैनिक बलों में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ और आरपीएफ के खिलाड़ी शामिल होंगे। 10 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और खिलाडि़यों का आना जारी हो चुका है।

आयोजन पर चर्चा

शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय के नेतृत्व में आयोजन समिति की बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ। इस प्रतियोगिता का मुख्य समारोह होटवार के खेलगांव स्थित मुख्य स्टेडियम में होगा। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं जैप वन, जैप टेन, सेंट जेवियर्स स्कूल, ऑक्सीजन पार्क व बीआइटी मेसरा में निर्धारित है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में खिलाडि़यों के ठहरने, खाने-पीने से लेकर प्रतियोगिताओं के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने आदि के मसले पर ठोस रणनीति बनाई गई है। मौके पर एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह, एडीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, डीआइजी वायरलेस, समादेष्टा आइआरबी-3, आइजी रेल, आइजी प्रशिक्षण आदि मौजूद थे।