- अरेस्ट स्टे रोकने लिए हाईकोर्ट में दाखिल किया कैबीएट

- सांसद कमलेश पासवान का बिजनेस पार्टनर हैं सतीश

GORAKHPUR:

भाजपा सांसद कमलेश पासवान के करीबी व बलदेवा प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। नांगलिया को हर-हाल में गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापेमारी जहां तेज हो गई है। वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए वह स्टे न हासिल कर ले, इसके लिए कैबीएट दाखिल की गई है। बुधवार की शाम को पुलिस टीम ने बलदेव प्लाजा स्थित नांगलिया के आफिस पर छापेमारी की थी और देर रात शाहपुर स्थित एक अपार्टमेंट और तारामण्डल स्थित एक आवास पर पुलिस ने छापा मारा था। दोनों जगह नांगलिया नहीं मिला था।

लखनऊ भी गई पुलिस टीम

जब सतीश का कहीं पता नहीं चला तो देर रात एक टीम लखनऊ तो एक नेपाल के लिए रवाना हो गई। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सतीश नांगलिया हाईकोर्ट से स्टे न हासिल कर ले इसके लिए भी एक कैबीएट दाखिल किया गया है। इस घेराबंदी के साथ पुलिस ने कोर्ट से 82 और 83 की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सांसद कमलेश पासवान के करीबी बलदेवा प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया, प्रभाकर दुबे, अखिलेश दुबे सहित 15-20 लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने 18 फरवरी को केस दर्ज किया था। सांसद कमलेश इस मामले में 120 बी के आरोपी हैं। राजघाट इलाके के बनकटी चक के मोहम्मद असद उल्लाह ने इन सभी पर रुस्तमपुर स्थित जमीन पर बनी बाउंड्री गिराने के और बंधक बनाने के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराय था। सीओ कैंट अभिषेक सिंह इसकी विवेचना कर रहे हैं।