- पुलिसकर्मियों को बैलट से वोट देने की सुविधा

- वोट के बाद डाक से भेजा जाएगा बैलट

Meerut: इस बार चुनाव में तैनात पुलिसकर्मियों को वोट से वंचित नहीं रहेंगे। उनकी वोट उनके निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग ने उठाई है। बैलट पेपर के माध्यम से डाक द्वारा वोट भेजा जाएगा, जिन्हें काउंटिंग से पहले संबंधित क्षेत्र में पहुंचाने की व्यवस्था की कर दी गई है।

ले सकते हैं फार्म

इसके लिए फॉर्म जारी हो चुका है। पुलिस ऑफिस के चुनाव सेल में कोई भी पुलिसकर्मी फॉर्म ले सकता है। चुनाव के नोडल अधिकारी व एसपी देहात श्रवण कुमार ने बताया कि पोस्टल बैलट के जरिए मतदान की व्यवस्था पहले भी लागू थी, लेकिन लचर व्यवस्था के चलते समय से बैलट नहीं पहुंच पाता था। बैलट मिल भी गया तो उसे वोटर को खुद पोस्ट करना पड़ता था।

जहां तैनाती, वहीं मिलेगा बैलट

इस बार पुलिसकर्मी जहां भी ड्यूटी पर तैनात होगा उसे वहीं बैलट उपलब्ध कराया जाएगा। वोट के बाद सील बंद बैलट विभागीय निर्वाचन कार्यालय में जमा करेगा। जिले भर के पुलिसकर्मियों का बैलट एक साथ निर्वाचन कार्यालय से संबंधित रिटर्निंग ऑफिस के पास पहुंचा दिया जाएगा।

फैक्ट एंड फीगर

- 3091 सुरक्षाकर्मी

- 33 इंस्पेक्टर

- 192 सब इंस्पेक्टर

- 304- हेड कांस्टेबल

- 2354 कांस्टेबल

जनपद में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के वोट के बैलट पहुंच गए हैं। बैलट पोस्टल के माध्यम से वोट देने की सुविधा है।

-श्रवण कुमार, एसपी देहात व नोडल अधिकारी चुनाव