PATNA: पुलिस मुख्यालय ने दिवाली और छठ पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम के साथ शांति पूर्ण त्योहार संपन्न कराने की कवायद शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) से जोनल आइजी, डीआइजी से लेकर एसएसपी और एसपीको सख्त निर्देश दिए गए हैं। मॉनीट¨रग की जा रही है। मोहर्रम, नवरात्रि, दशहरा, चेहल्लुम शांतिपूर्ण बीतने का दावा करते हुए एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि शीघ्र ही एक बार और वीसी करके तैयारियों के बारे में अपडेट लिया जाएगा ।

संदिग्धों पर रहेगी पुलिस की नजर

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने हर गतिविधि की निगरानी के साथ चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल भी मुस्तैद रहेंगे। संदिग्ध लोगों की तलाशी व पूछताछ के साथ पैनी नजर रखी जा रही है। शांति भंग करने और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों को सक्रियता के साथ ड्यूटी करने और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।