बाजारों में पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने बनाया प्लान

1 दरोगा व 2 हेड कांस्टेबल व 10 सिपाहियों की होगी तैनाती

Meerut। दीपावली के पर्व पर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है। शहर में भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। दरअसल, त्योहार के मौके पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। कार्यवाहक एसएसपी व एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि डीजीपी के आदेश के तहत बाजार में सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है.भीड़भाड़ वाले बाजारों का चयन किया गया है।

संदिग्धों पर नजर

दरअसल, त्योहारों के मद्देनजर आतंकी घटनाओं को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके तहत, शहर के सभी भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस के जवान नजर रखेगी। साथ ही बाजार में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करेंगे। साथ ही बाजार में छेड़खानी कर रहे मनचलों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी।

ये बाजार चिहिन्त

सदर बाजार

आबूलेन

सेंट्रल मार्केट शास्त्री नगर

बुढ़ाना गेट

बेगमपुल

बच्चा पार्क

लालकुर्ती पैंठ एरिया

हापुड़ अड्डा

ये हो चुकी घटनाएं

2 नवंबर 2018

काली पल्टन रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने रोहटा रोड निवासी पायल की चेन लूट ली थी।

31 अक्टूबर

रमेश विहार स्थित पूजा से बदमाशों ने बदमाशों ने एक लाख छीन लिए थे।

पुलिस का एक अच्छा प्रयास है। इसमें व्यापारियों उनका सहयोग भी करेंगे। सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए।

मो। असलम, बुढाना गेट

बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस को बाजारों में महिला पुलिस की भी तैनाती करनी चाहिए।

तरुण गोयल, मंत्री संयुक्त व्यापार संघ

पिछले चार दिनों में शहर में कई लूट की घटनाएं हो गई है। व्यापारी कई दिनों से पुलिस बल की बाजारों में मांग भी कर रहे थे। यह पुलिस की अच्छी पहल है।

मनोज गर्ग, ज्वैलर्स

बाजारों में पुलिस तैनात रहेगी तो किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी। इससे घटनाओं को रोका जा सकेगा।

निखिल चिन्योटी व्यापारी नेता