- चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात के चलते एसएसपी की पहल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में चेन स्नेचिंग की बढ़ती वारदात से पुलिस हलकान है। कैंट, शाहपुर एरिया में पिछले 20 दिनों में सबसे ज्यादा वारदातें हुई हैं जबकि इस मामले में केवल एक ही आरोपी को पुलिस पकड़ सकी है। वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने प्लान तैयार किया है। जिसके तहत एसपी क्राइम और एएसपी को स्पेशल टास्क दिया गया है।

सादी वर्दी में तैनात होगी पुलिस

एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि सबसे पहले उन प्वाइंट को चिन्हित किया जाएगा जहां सबसे ज्यादा स्नेचिंग की वारदात हुई है। संबंधित थानों की फोर्स के अलावा ऑफिस में बैठने वाले पुलिसकर्मियों को मार्निग के समय सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा ताकि स्नेचरों को पकड़ा जा सके। इसके अलावा पुराने और नए स्नेचरों का फोटो एलबम तैयार किया जाएगा। हाल में ही स्नेचिंग की वारदातों की छानबीन करने के बाद यह सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाले एक ही गैंग के मेम्बर हैं।