- 29 थाने हैं कुल जिलेभर में

- 500 शिकायतें हर रोज पहुंचती हैं एसएसपी के पास

- 75 मामले पुलिस के अभद्र व्यवहार के चल रहे लंबित

- 2000 पुलिसकर्मी की तकरीबन तैनाती है शहरभर में

- 1 महीने में शुरू होगी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग

- 40 कम से कम शिकायतें आती है हरेक थानों से

आई स्पेशल

मनोज बेदी

मेरठ। पुलिस की बिगड़ती छवि को सुधारने के लिए डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस कर्मियों को फरियादों के साथ आपसी तालमेल बिठाने के आदेश किए है। इसके तहत पुलिस कर्मियों का ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

मिल रही थी शिकायतें

गौरतलब है कि प्रदेश में डीजीपी सुलखान सिंह को फरियादियों से पुलिस के अभद्र व्यवहार को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके तहत यह कदम उठाया गया है।

मिलनसार होगा व्यवहार

डीजीपी सुलखान सिंह के आदेश के मुताबिक थानों में पुलिसकर्मी फरियादों के साथ मिलनसार व्यवहार करेंगे। उनकी सभी समस्याओं को सुनने के बाद उनका हल करने का प्रयास करेंगे।

वर्जन

पुलिस कर्मियों के आचरण को सुधारने के लिए पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित होगी। इसके लिए सभी जिले के एसएसपी व एसपी को आदेश कर दिए गए है।

प्रशांत कुमार एडीजी जोन

-----------------------

पुलिस कर्मियों के आचरण सुधारने के लिए पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए बाहर से भी ट्रेनर व पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से अधिकारियों को बुलाया जाएगा।

मंजिल सैनी एसएसपी