- कमिश्नर और डीआईजी ने दिए दिशा निर्देश

- दोनों ने कहा सुरक्षा व्यवस्था हो चाक चौबंद

Meerut : मेरठ में हिंसक घटना के बाद कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि मतगणना के दिन जिले के संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी। ताकि कोई अप्रिय घटना की स्थिति में काबू पाया जा सके। साथ ही सभी एसओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि अपने थाना क्षेत्र की पूरी निगरानी रखें। साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों के लिए और मतगणना स्थल के लिए भी खास निर्देश जारी किए हैं।

कमिश्नर के निर्देश

- विजयी जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा यह सुनिश्चित सभी डीएम कर लें।

- मतगणना स्थल से पूर्व ही सभी के वाहनों को रोका जाए।

- सभी प्रत्याश्यिों को सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करा दी जाए।

-विजयी प्रत्याशी को वीआईपी प्रत्याशी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाए

- सभी डीएम अपने-अपने जनपदों के प्रत्याशी/राजनीतिक दलों की बैठकें आयोजित करें।

- मतगणना की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

- मेरठ की घटना के बाद संवेदनशीलता बढ़ गई है इसलिए शहरों की और संवदेनशील स्थलों की चौकसी और बढ़ा दी जाए।

- उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मतगणना केन्द्रों पर न लगाकर अपने-अपने क्षेत्रों में लगाया जाए।

- मतगणना कक्ष में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन न ले जाए।

- पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी सैक्टर बनाकर लगाई जाए।

डीआईजी के निर्देश

- मतगणना स्थल से पूर्व ही कम से कम तीन बेरियर लगाए जाएं।

- हर एक व्यक्ति हर दशा में पुलिस चेकिंग से गुजारा जाए।

- पुलिस के रिजर्व को बैठने की भी व्यवस्था मतगणना केंद्र के आसपास की जाए।

- बीड़ी माचिस आदि भी प्रतिबंधित है उनकों चेकिंग के दौरान बाहर निकलवा दिया जाए।