- जिले में पांच हजार से अधिक सक्रिय बदमाश हुए ऑनलाइन

- एप के जरिए पुलिस रखेगी नजर, पल भर में सामने होगा रिकॉर्ड

GORAKHPUR: इलेक्शन में गड़बड़ी फैलाने वाले बदमाशों से पुलिस हाईटेक तरीके से निपटेगी. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम सीसीटीएनएस के जरिए अपराधियों से संबंधी ब्यौरा ऑनलाइन कर चुकी पुलिस त्रिनेत्र एप का सहारा लेगी. एड्रॉयड मोबाइल फोन में इंस्टॉल एप के जरिए पुलिस कर्मचारी चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखेंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईटेक सिस्टम के जरिए बदमाशों की निगरानी की जाएगी. पुलिस कर्मचारी कुछ पलों में अपराधी का पूरा ब्यौरा जान सकेंगे. संदिग्ध की पहचान भी एप के जरिए हो जाएगी. पुलिस का मानना है कि इलेक्शन में तमाम आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में त्रिनेत्र की मदद से उनकी आसानी से निगरानी हो सकेगी.

पुलिस पर्सनल ऑपरेट करेंगे एप

जिले में पांच हजार से अधिक बदमाशों का डाटा एप में फीड किया जा चुका है. डाटा बेस में क्रिमिनल से संबंधी हर तरह की जानकारी फीड की गई है. किसी के बारे में कोई सूचना मिलते ही पुलिस एप की मदद से सबकी डिटेल खंगाल लेगी. फिर तत्काल टीम संबंधित बदमाश को दबोचकर हवालात पहुंचा देगी. संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य पोलिंग स्टेशन पर पुलिस अपने मुखबिरों की मदद लेगी. ऐसी जगहों पर मतदान के पूर्व या मतदान के दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर पुलिस तत्काल एप के जरिए मैच कराएगी. किसी तरह का डाटा एप पर मिलने के बाद तत्काल उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर जाकर पुलिस पूछताछ करेगी. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद त्रिनेत्र को सिर्फ पुलिस महकमे के अफसर ही ऑपरेट कर सकेंगे. प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद एप को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपडेट करना होगा. पुलिस की सीयूजी नंबर से ओटीपी प्राप्त करके पुलिस अधिकारी इसे ऑपरेट कर सकेंगे.

ऐसे पुलिस के काम आता है त्रिनेत्र

पूरे यूपी में पांच लाख बदमाशों का डाटा फीड किया जा चुका है.

एप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकग्निशन और एक होस्ट की टेक्नॉलाजी काम करती है.

बायोमेट्रिक रिकॉर्ड, फनेटिक सर्च, वाइस सैंपल के साथ अपराधियों का पूरा क्राइम रिकॉर्ड आसानी से उपलब्ध

पुलिस विभाग, जेल और जीआरपी की सुरक्षा करने वाली एजेंसियों के रिकॉ‌र्ड्स भी मेंटेन किए जाते हैं.

डिजिटल डोजियर में लूट, डकैती, नकबजन, वाहन चोरी, चेन स्नेचर की ऑनलाइन डाटा फीडिंग

कौन करता है डाटा फीडिंग

- जिला मुख्यालय स्तर पर एक एएसपी, सीओ क्राइम, डीसीआरबी प्रभारी, दो कंप्यूटर ऑपरेटर और दो कांस्टेबल की तैनाती

- बदमाशों के पकड़े जाने पर उनकी पूरी प्रोफाइल तैयार की जाती है. उनका बायोमैट्रिक कराकर रिकॉर्ड कंप्यूटर में फीड होता है.

- जेल में होने वाली बायोमेट्रिक का आंकड़ा और जीआरपी की डिटेल भी मैच कराकर ऑपरेटर ऑनलाइन फीड करते हैं.

- बदमाश से जुड़े परिवार के सदस्य, मददगार, उनसे संबंधित हर तरह की जानकारी थानों से मंगाकर अपडेट की जाती है.

बॉक्स

जिले में 5000 से अधिक बदमाश

बदमाशों की तादाद बढ़ती जा रही है. तीन साल के भीतर पुलिस रिकॉर्ड में छोटे-बड़े करीब करीब पांच हजार बदमाशों को रजिस्टर्ड किया गया है. आपराधिक माफिया के कुल 86 गैंग पंजीकृत हैं. इनमें सरगना समेत 387 बदमाश शामिल हैं. हाल के दिनों में माफिया गैंग से जुड़े 233 बदमाश जमानत पर छूट चुके हैं. ऐसे बदमाशों की निगरानी एप के जरिए आसानी से हो सकेगी. पुलिस का कहना है कि करीब 2221 बदमाश ऐसे हैं जो हाल के दिनों में ज्यादा सक्रिय रहे हैं.

रिकॉर्ड में दर्ज कुल माफिया गैंग

माफिया गैंग कुल सदस्य

लुटेरा गैंग 20 95

वाहन चोर 8 29

डकैती गैंग 1 11

चोर गैंग 3 15

आपराधिक माफिया 24 138

वन माफिया 5 21

ठेकेदार माफिया 3 21

खनन माफिया 1 1

भू-माफिया 9 16

आबकारी माफिया 11 37

पासपोर्ट माफिया 1 3

वर्तमान में एक्टिव बदमाश

थाना बदमाश

कैंट 160

खोराबार 149

चौरीचौरा 146

शाहपुर 145

सहजनवां 145

चिलुआताल 121

गोरखनाथ 105

कोतवाली 101

गुलरिहा 89

बेलीपार 87

बड़हलगंज 85

सिकरीगंज 85

गगहा 85

गोला 83

तिवारीपुर 77

पीपीगंज 77

पिपराइच 70

खजनी 60

बेलघाट 59

राजघाट 58

हरपुर बुदहट 58

कैंपियरगंज 53

बांसगांव 55

झंगहा 40

उरुवा 30

वर्जन

जेल से छूटे हुए बदमाशों की निगरानी की जा रही है. विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. पकड़े गए बदमाशों का डाटा फीड कराया जाता है. एप की मदद से तत्काल बदमाशों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. इसलिए सभी थानों से डाटा मंगाकर ऑनलाइन किया जा रहा है.

- प्रवीण कुमार सिंह, सीओ क्राइम