प्रयागराज रेंज के 100 पुलिसकर्मियों को दी गयी जानकारी

अगले महीने पूरे प्रदेश के 2500 पुलिसकर्मियों को अॅवेयर करने के लिए प्रोग्राम का टारगेट

prayagraj@inext.co.in

बदलते परिवेश में सेवानिवृत्ति की दहलीज पर खड़े नागरिकों की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए फाइनेंशियल अॅवेयरनेस और मैनेजमेंट जानना बेहद जरूरी है. इसी के जरिए वह अपने जीवन को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाकर रख सकते हैं. यह बातें आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइंस में प्रयागराज में सेबी की तरफ से रिटायर होने जा रहे कर्मचारियों के लिए आयोजित वर्कशाप में कही. इस मौके पर एसपी क्राइम आशुतोष एवं आरआई सुरेन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

व्यवहारिक ज्ञान का अभाव है

इस अवसर पर एवोक इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि वित्तीय मामलों में व्यवहारिक ज्ञान का आभाव, डर व लालच के कारण सामान्य लोग अपनी पूंजी को जोखिम में डाल देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आगामी माह में प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जागरुक, समृद्ध और सक्षम बनाने के लिए वित्तीय जागरुकता कार्यक्त्रम किये जायेंगे. कहा कि रिटार्यमेंट के बाद की आवश्यकताएं, चुनौतियों एवं जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए बचत, निवेश, टैक्स प्लानिंग करनी चाहिये. इस मौके पर कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि देश की आर्थिक सम्पन्नता में नागरिकों की आर्थिक मामलों में जागरुकता का महत्वपूर्ण योगदान होता है.