ALLAHABAD: धूमनगंज क्षेत्र में बिना नम्बर की कार पर सवार होकर खुलेआम तमंचा लहराना दरोगा पुत्र को महंगा पड़ा। मंगलवार को सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही संबंधित कार को जब्त करते हुए उसके ओनर भी को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने तमंचा कहां से लिया था।


फायरिंग के मामले का है आरोपी

एसओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मो। मोबिन पुत्र सुहैल अहमद हरवारा का निवासी है। उसके पिता बिहार पुलिस में दरोगा की पोस्ट पर तैनात हैं। उसके साथ उस युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कार पर ये लोग सवार थे। हालांकि साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है, सोशल मीडिया पर उसके वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ये पहले भी फायरिंग के एक मामले का आरोपी रहा है।

Crime News inextlive from Crime News Desk