- 15 दरोगा किए इधर से उधर

आगरा। एसएसपी अमित पाठक ने 15 दरोगा ट्रांसफर किए हैं। इनमें चौकी इंचार्ज भी शामिल है।

यह हुए ट्रांसफर

एसएसपी ने प्रभारी चौकी हरीपर्वत पुष्पेंद्र कुमार चौकी डिवीजन एत्मादउद्दौला, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से जयपुर हाउस चौकी प्रभारी, नंद किशोर को चौकी सराय ख्वाजा से थाना कागारौल, केदार नगर चौकी से शेर सिंह को सराय ख्वाजा चौकी प्रभारी, अवधेश कुमार गौतम को कागारौल से केदार नगर चौकी प्रभारी, तेजवीर सिंह को सैंया थाना से प्रभारी चौकी पालीवाल पार्क, सत्येंद्र सिंह को जगदीशपुरा से आहरन थाना बरहन चौकी इंचार्ज, विनोद कुमार को आहरन चौकी से थाना सैंया, नवीन कुमार को चौकी आवास विकास से एसएसआई थाना लोहामंडी, देवेंद्र सिंह को सीओ लाइन से प्रभारी चौकी आवास विकास जगदीशपुरा, अनुज मलिक को गाकुलपुरा चौकी से एसएसआई एत्मादउद्दौला, मुनेश यादव को सीओ हरीपर्वत कार्यालय से प्रभारी चौकी गोकुलपुरा, जनमेद सिंह को सीओ कोतवाली कार्यालय से थाना कागारौल, सोहन लाल को सीओ ताज सुरक्षा कार्यालय से थाना बरहन, अरविंद सिंह को एसएसआई खेरागढ़ से एसपी सिटी ऑफिस स्थानानंतरित किया है।

तूफान वाली खबर में बॉक्स लगा दें

प्रशासन के अलर्ट के बाद एसएसपी ने भी एडवायजरी जारी की है। सभी थाना क्षेत्रों को तूफान में अलर्ट रहने व लोगों की मदद के लिए निर्देशित किया है। एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक पूर्व चेतावनी के बाद सभी को अलर्ट हो जाना चाहिए जिससे कि परेशानी से बचा जा सके।