12 अगस्त से चलेगा बड़ा पल्स पोलियो अभियान

धर्मगुरुओं का भी लिया जाएगा सहारा

Meerut । हर बच्चे तक पल्स पोलियो ड्राप पहुंचाने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। 12 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान में जनपद के करीब 5 लाख बच्चों को दवाई पिलाने के लिए चिह्नित कर लिया गया है। शासन के निर्देशों पर इस अभियान को चलाया जा रहा है।

-12 अगस्त को बूथ दिवस रहेगा

-2,255 पोलियो बूथ तैयार किए जाएंगे।

-13 से 18 अगस्त तक पोलियो टीमें घर-घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाएंगी।

-1,345 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएगी।

-5,60,402 बच्चों (0 से 5 साल) को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य।

-299 ट्रांजिट टीमें तथा 76 मोबाइल टीमें इन बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का कार्य करेंगी।

-480 विभागीय परिवेक्षक बनाएं गए हैं, जबकि बाल विकास परियोजनाओ से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

-अभियान में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, कोर पीसीआई, यूएनडीपी का भी सहयोग लिया जाएगा।

-अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी धमरें के धर्माचायरें का सहारा लेगा।

-धर्माचायरें के माध्यम से जनता से अनुरोध किया जाएगा कि बच्चों को पोलियो वैक्सीन जरूर पिलाएं।

जिला पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन शासन के निर्देश पर जनपद में 12 अगस्त से बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अभियान बड़ा है और लक्ष्य भी अच्छा-खासा है, इसलिए धर्माचायरें को भी अभियान का हिस्सा बनाया गया है।

-डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ।