- कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बावजूद पटना में लहरा रहे हैं झंडे

PATNA : इलेक्शन में कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बावजूद पटना में पॉलिटिकल पार्टीज और उनके लीडर्स के झंडे, बैनर और पोस्टरों से पब्लिक प्लेस की वॉल अटी पड़ी हैं।

जो लीडर कोड ऑफ कंडक्ट फॉलो नहीं करते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि सबके बीच यह मैसेज जाए कि सचमुच हमलोग लोकतंत्र का सम्मान करते हुए जी रहे हैं।

- आलोक रंजन, स्टूडेंट

इस बार का चुनाव सबसे बड़ा है। ऐसे में इसमें ट्रांसपेरेंसी की बात बेमानी हो जाती है जब पॉलिटिकल पार्टियां मनमाना रवैया अपनाने लगती हैं। ऐसा कर बस धौंस जमाना है न कि पब्लिसिटी पाना।

- मनोरंजन कुमार, स्टूडेंट

मैं क्या कोई भी इससे अलग राय नहीं रख सकता। एडमिनिस्ट्रेशन को चौकन्ना रहना चाहिए ताकि नेताओं की मनमानी पर लगाम लग सके। पब्लिक प्लेस को साफ रखना सबकी जिम्मेवारी है।

- मृत्युंजय कुमार, प्रोफेशनल

कोड ऑफ कंडक्ट के वायलेशन से आम लोगों को प्रॉब्लम होती है। कई जगह जरूरी साइन बोर्ड जैसे स्कूल, हॉस्पीटल पर इसे चिपका दिया जाता है। इससे आम लोग ही परेशान होते हैं।

- एसके प्रिंस, डॉक्टर