- बल्लियों को हटाकर खंभों से ले जाएं बिजली की लाइन

-बैठक में सांसद-विधायक ने लगाई अफसरों की क्लास

-अघोषित कटौती पर कैंट विधायक ने जताई नाराजगी

Meerut : बल्लियों को हटाकर खंभों से बिजली लाइन ले जाई जाए। आए दिन हादसे हो रहे हैं और विभाग जान से लगातार खेल रहा है। 8 माह बाद हुई डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में सांसद-विधायक ने बिजली विभाग के अफसरों की जमकर क्लास लगाई तो वहीं चेतावनी दी कि अफसर बिजली सप्लाई को लेकर गलत आंकड़े पेश न करें। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने अघोषित बिजली कटौती पर अफसरों को जमकर आड़े हाथों लिया।

सांसद ने कसे पेंच

बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की बिजली विभाग की योजनाओं का आम जनता की भलाई में क्रियान्वयन के लिए कार्य करें, जिससे आम जनता को अपने कार्यो को इधर-उधर न भटकना पड़े। योजनाओं को धरातल पर लेकर आएं। केंद्र और राज्य में एक ही सरकार है, ऐसे में लापरवाही से कहीं योजनाएं दम न तोड़ जाएं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। सांसद ने कहा कि बांस-बल्लियां हटाकर पोल लगाएं और इसके लिए 22 जून तक का समय है।