आगरा। वैसे तो गली से लेकर राजधानी तक राजनीति देखने को मिल जाती है। अभी तक पॉलिटिक्स से मिशनरी स्कूल बचे हुए थे। बालूगंज स्थित एक मिशनरी स्कूल में हुई राजनीति ने तो बाहर होने वाली राजनीति को ही फेल कर दिया। स्कूल में हेड गर्ल बनने के लिए इलेक्शन  हुए थे। इलेक्शन में हारी छात्रा ने चुनाव जीत चुकी छात्रा को पिटवा दिया। छात्रा ने डिप्रेशन में आकर घर पर सुसाइड का प्रयास किया। स्कूल प्रशासन की लापरवाही से एक छात्रा की जान पर बन आई। छात्रा की फैमिली ने काफी प्रयास करके उसे बचाया।

दरवाजा तोड़कर बचाया छात्रा को

थाना रकाबगंज के बालूगंज निवासी Anjana (17 साल) कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाने लगी। परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। बाहर से आये एक युवक ने दरवाजा तोड़ दिया। अनिवेशा ने स्टूल पर खड़े होकर फंदा गले में डाल लिया था। पिता ने उसे फंदे से उतार लिया।

हो गई थी बेहोश

फांसी का फंदा गले में था। स्टूल हट जाने से Anjana फंदे पर झूल गई। दम घुटने से वह बेहोश हो गई। Anjana को नामनेर के एसआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। छात्रा के सुसाइड करने के प्रयास की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम के जरिए सिटी में फैल गई। हॉस्पिटल में लोगों और पुलिसवालों की भीड़ लग गई। पिता ने बताया कि Anjana बालूगंज के सेंट जार्जेज कॉलेज में ट्वेल्थ साइंस की स्टूडेंट है। उनकी दो बेटी एक बेटा है। बड़ी बेटी कानपुर से बीटेक कर रही है। बेटा भी इसी स्कूल में टेंथ क्लॉस में पढ़ाई रहा है।

सटरडे को हुआ था चुनाव

सैटरडे को क्लॉस में डिप्टी हेड गर्ल का चुनाव हुआ था। जिसमें शिवानी राठौर और Anjana ने भाग लिया। जिसमें अन्य स्टूडेंट्स ने Anjana को डिप्टी हेड गर्ल के लिए चुन लिया। ये बात शिवानी राठौर को नागवार गुजरी। संडे को शिवानी ने Anjana को कॉल करके बुलाया। स्कूल के गेट पर शिवानी ने अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर Anjana को बुरी तरह से पिटवा दिया।

कॉलेज ने करवाया समझौता

Anjana की खबर पर पिता कॉलेज में पहुंच गए। शिवानी राठौर के पिता पुलिस में दरोगा हैं जिनकी अयोध्या में पोस्टिंग है। उनके प्रेशर में कॉलेज प्रशासन ने Anjana की फैमिली के साथ शिवानी का समझौता करा दिया। लेकिन Anjana पिटाई से उबर नहीं पाई।

मुकदमा हुआ दर्ज

Anjana ने ट्यूजडे को मौका पाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर उदयराज सिंह ने बताया कि शिवानी राठौर, अनुपम, सौरभ, शिवम गुप्ता, इशान, वैभव काला और जयंत मैहराज के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 147 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। लड़की अभी हॉस्पिटल में सीरियस कंडीशन में है। उसके गले पर दुपट्टे के निशान बन गए हैं।