12 बजे तक का वोटिंग अपडेट, बढ़ रहा है प्रतिशत

दस जिलों में हो रहे पहले चरण की  वोटिंग को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ती देखी जा रही है. सुबह 11 बजे 27.34 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दिन के 12 बजे तक 33.13 प्रतिशत हुआ.

  • जिला     -   चुनाव प्रतिशत
  • समस्तीपुर -   31.79
  • बेगूसराय -    34.05
  • खगडिय़ा -    30.55
  • भागलपुर -    30.96
  • बांका -       36.99
  • मुंगेर -       32.22
  • लखीसराय - 34.76
  • शेखपुरा -   32.47
  • नवादा -    32.20
  • जमुई -    40.77

 

जमुई में सबसे ज्यादा वोटिंग-
दिन के 12 बजे तक जमुई में सबसे अधिक 40.77 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही थी. इसके साथ ही लखीसराय, बांका और बेगूसराय में भी मतदान प्रतिशत संतोषजनक रहा।

ये है चुनाव का माहौल

सुबह सात बजे चुनाव शुरू हुई प्रक्रिया


आज सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के साथ पांच चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों का पहला चरण प्रारम्भ हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में चुनाव के लिए 29 सिटिंग सीटों के साथ सत्तारूढ़ जदयू की सर्वाधिक सियासी साख दांव पर लगी है, जबकि 13 सिटिंग सीटों वाली भाजपा अपनी संख्या बढ़ाने के लिए बेकरार है।

महागठबंधन की अग्निपरीक्षा
महागठबंधन का हिस्सा बन चुके राजद की चार तथा कांग्रेस, सीपीआई और झामुमो की एक-एक सिटिंग सीट प्रथम चरण के चुनाव में शामिल हैं। प्रथम चरण में एक करोड़ 35 लाख मतदाता 583 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके साथ ही महागठबंधन की ये प्रथम अग्निपरीक्षा है।

कैसे चलेगा चुनावी सिलसिला
समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडिय़ा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई सहित 10 जिलों में आज वोट पड़ रहे हैं। इन जिलों में कुल 49 सीटों पर 1,35,72,339 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 72,37,253 पुरुष, 63,17,602 महिला और 405 अन्य  मतदाता शामिल हैं। इन चुनावों के लिए 13212 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमें 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए हैं। प्रत्येक बूथ की सुरक्षा केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल करेंगे। ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी होगी। अति नक्सली प्रभावित नौ सीटों पर अपरान्ह तीन बजे तथा चार सीटों पर शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। पांच चरणों में होने वाले चुनाव का नतीजा आठ नवंबर को आएगा। प्रथम चरण में एक करोड़ 35 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रथम चरण में भाजपा के 27, लोजपा के 13, रालोसपा के छह, हम के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से जदयू के 24, राजद के 17 और कांग्रेस के आठ प्रत्याशी अपना दावा पेश कर रहे हैं। बसपा ने 41, भाकपा ने 25 तथा माकपा ने 12 उम्मीदवार उतारे हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk