एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक करें नवाबी सफर

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर से बटन दबाकर 23 किमी लंबे नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर का किया उद्घाटन

- जनता के लिए आज से खुलेंगे मेट्रो के दरवाजे, बेहतरीन सुविधाओं से लैस हर स्टेशन

- 05.30 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को मिलेगी मेट्रो

- 42 मिनट में होगा पूरा एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का सफर बस

- 02 मिनट में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक

- 23 किलोमीटर का है पूरा सफर

- 30 सेकंड के लिए स्टेशन पर रुकेगी मेट्रो

- 06.00 बजे रवाना होगी मेट्रो

- 20 मेट्रो ट्रेने लाई गई इस रूट के लिए

- 18 मेट्रो ट्रेन का डेली हो रूट पर संचालन

LUCKNOW :

मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक का सफर तय करना अब बेहद आसान हो गया है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको न तो टेंपो-आटो वालों की किचकिच का सामना करना पड़ेगा न ही पॉल्यूशन-जाम आपको बीमार बनाएगी। शुक्रवार को मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर के उद्घाटन होने के बाद एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार से आप अपनी मेट्रो में सवार होकर इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी (23 किमी) नवाबी अंदाज में पूरा कर सकेंगे।

पीएम ने दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो (नार्थ-साउथ कॉरीडोर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन (सीसीएस) में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत योगी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।

इनकी होगी छुट्टी

-जाम का झाम

-पॉल्यूशन

-सुरक्षित सफर

- किफायती सफर

3.00 बजे बढ़ चली मेट्रो

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को प्लेटफॉर्म एक पर ले जाया गया। जहां से मेट्रो को रवाना होना था। हर किसी की नजरों में इंतजार दिखा मेट्रो के रवाना होने का। इंतजार थोड़ा लंबा हुआ, लेकिन जैसे ही मेट्रो ट्रैक पर बढ़ी, हर किसी ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और उसमें सवार हो गया यादगार लम्हों का हिस्सा बनने के लिए।

आज से कीजिए सुहाना सफर

मेट्रो का कामार्शियल रन शनिवार से शुरू होगा। पब्लिक के लिए मेट्रो के दरवाजे सुबह छह बजे खुल जाएंगे। रात दस बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। शहर के लोग मुंशीपुलिया से चौधरी चरण सिंह तक तैयार किए गए नार्थ साउथ कारीडोर के 23 किमी लंबे सफर के लिए तैयार हैं।

42 मिनट में पूरा होगा सफर

चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन से मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन तक का सफर अब 42 मिनट में पूरा होगा। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच सफर करने में मेट्रो तकरीबन दो मिनट का समय लेगी। सभी स्टेशनों पर मेट्रो 30 सेकेंड के लिए रुकेगी। 9 मार्च को एयरपोर्ट से जो मेट्रो 6.00 बजे रवाना होगी वह तकरीबन 6.42 बजे मुंशीपुलिया पहुंचेगी। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं।

नॉर्थ साउथ कॉरिडोर में कुल 21 स्टेशन

1. सीसीएस एयरपोर्ट, अमौसी, ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णानगर, सिंगारनगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी, चारबाग, हुसैनगंज, सचिवालय, हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईटी, बादशाह नगर, लेखराज, भूतनाथ मार्केट, इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया

फैक्ट मीटर

- 6880 करोड़ की धनराशि खर्च

- नॉर्थ साउथ कॉरीडोर के 23 किमी लंबे रूट के निर्माण पर 6928 करोड़ खर्च हुए

- इस कॉरिडोर के लिए कुल 20 मेट्रो ट्रेने लाई गई हैं

- इनमें 18 मेट्रो का संचालन रोजाना रूट पर किया जाएगा

- 5.30 मिनट के अंतराल पर यात्रियों को मिलेगी मेट्रो

- दो ट्रेन रिजर्व में रखी गई हैं

- 20 मेट्रो लाने पर 1069.81 करोड़ रुपए खर्च

गो कार्ड से मिलेगी छूट

मेट्रो में गो कार्ड से यात्रा करने पर 10 फीसद की छूट मिलेगी। सभी मेट्रो स्टेशन पर ये कार्ड बेंचे जा रहे हैं। जहां से आप इन्हें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ले सकते हैं। इसकी कीमत 200 रुपए है, जिसमें 100 रुपए सिक्योरिटी मनी शामिल है। इस कार्ड के बैलेंस को आप मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीनों से देख सकते हैं और रीचार्ज भी कर सकते हैं।

बॉक्स

मिनिमम किराया 10 रुपए

मेट्रो का मिनिमम किराया 10 रुपए और मैग्जिमम 60 रुपए निर्धारित है। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए यात्री को 10 रुपए और तीन स्टेशनों के बीच यात्रा पर 20 रुपए देने होंगे। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का किराया 60 रुपए है।

किराया

स्टेशन किराया

एयरपोर्ट से अमौसी 10 रुपए

एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर 15 रुपए

एयरपोर्ट से कृष्णानगर 20 रुपए

एयरपोर्ट से सिंगारनगर 20 रुपए

एयरपोर्ट से आलमबाग 20 रुपए

एयरपोर्ट से आलमबाग बस स्टेशन 20 रुपए

एयरपोर्ट से मवैया 30 रुपए

एयरपोर्ट से दुर्गापुरी 30 रुपए

एयरपोर्ट से चारबाग 30 रुपए

एयरपोर्ट से हुसैनगंज 40 रुपए

एयरपोर्ट से सचिवालय 40 रुपए

एयरपोर्ट से हजरतगंज 40 रुपए

एयरपोर्ट से बाबू स्टेडियम 40 रुपए

एयरपोर्ट से एलयू 50 रुपए

एयरपोर्ट से आईटी 50 रुपए

एयरपोर्ट से बादशाह नगर 50 रुपए

एयरपोर्ट से लेखराज 50 रुपए

एयरपोर्ट से भूतनाथ 60 रुपए

एयरपोर्ट से इंदिरा नगर 60 रुपए

एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया 60 रुपए