- तहसीलदार के नेतृत्व में दुकानों पर की गई छापेमारी

- कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त किए, दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा

CAMPIERGANJ: कैम्पियरगंज बाजार में रविवार को तहसीलदार विपिन कुमार सिंह ने अचानक छापेमारी की और पॉलीथिन जब्त किए। तहसीलदार ने दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। छापेमारी की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

बैन के बाद पहला छापा प्रदेश में पॉलीथिन बैन किए जाने के बाद पहली बार बाजार में छापेमारी की गई। तहसीलदार के नेतृत्व में कैम्पियरगंज थाने के एसआई संजय कुमार सिंह व पुलिस बल ने प्लास्टिक थैली, बैग, गिलास आदि की जांच की। कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त की। इस दौरान थोड़ी ही देर में छापे की सूचना बाजार में फैल गई। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग चले। तहसीलदार ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि पहली बार सबको छोड़ा जा रहा है। आइंदा दुकानों में पॉलीथिन मिली तो दुकानदार बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में नियमों के बारे में भी दुकानदारों को जानकारी दी।

कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गई। सभी को चेतावनी दी गई है। आगे यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

- विपिन कुमार सिंह, तहसीलदार