- भावनाओं के सामने नियम की ऐसी तैसी

- 1100 के आसपास पंडालों में मां दुर्गा की हो रही है पूजा

- लाइट और झालरों से सजी सड़कों पर दिखने लगा है मेले जैसा नजारा

PATNA : एडमिनिस्ट्रेशन के लिए इन दिनों पूजा पंडाल बड़ी मुसीबत बना हुआ है। क्योंकि कई पूजा समितियों ने एनओसी नहीं लिया, इसकी जानकारी एडमिनिस्ट्रेशन को है। इसके बाद भी वो कुछ नहीं कर पा रहा है। वजह भावनाओं से जुड़ा हुआ है। क्योंकि अब पूजा पंडाल पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो चुके हैं। माता का आगमन हो चुका है। उनकी पूजा अर्चना शुरू हो गई है। ऐसे में पंडाल पर किसी भी तरह की सख्ती दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडालों पर शिकंजे को ढीला कर दिया गया है। नतीजा यह हो रहा है कि अब तक कई पंडालों में अवैध रूप से लाइट और जगह का यूज हो रहा है। इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जानकारी हो कि क्क्00 पूजा पंडालों में से चार सौ के आसपास ही पूजा समितियों ने एनओसी लिया है।

दुधिया रोशनी से नहा गया एरिया

वहीं पूजा पंडालों और उसके आस पास चौक-चौराहे दुधिया रोशनी से जगमग हो चुके हैं। डाकबंगला, बोरिंग रोड, जगदेव पथ, फ्रेजर रोड, कदमकुंआ, कंकड़बाग के साथ पटना सिटी के कई एरिया के पूजा पंडालों को भक्तों के लिए बेहतर तरीके से सजाया गया है। इस बार भक्तों को कई अजीबोगरीब चीजें भी देखने को मिलेंगी। मलाही पकड़ी के पास इस बार भव्य पंडाल बनाया गया है। वहीं डाकबंगला पर कबूतर, उल्लू सहित कई पक्षियों और डिजाइनदार लाइट आपको अपनी ओर अटरैक्ट करेंगे।