हर साल होते वादे

मानगो, जुगसलाई, जवाहर नगर, परसूडीह आदि में बारिश का सीजन आते ही डेवलपमेंट की कमी की पोल खुल जाती है। मानगो में रहने वाले अब्दुल हमीद ने बताया कि हर साल बारिश आने से पहले रोड और नालों की मरम्मत का वादा किया जाता है, लेकिन कभी ऐसा किया नहीं जाता। इस वजह से बारिश के दौरान तो रोड्स कि हालत और खराब हो जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार एमएनएसी में कंप्लेन की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। नन कंपनी एरिया में 22 से ज्यादा बड़े नाले हैं। इनकी हालत भी बारिश में खराब हो जाती है। तेज बारिश होने पर सिटी के निचले इलाकों में नालों का पानी घरों में घुस जाता है और इनसे उठते बदबू लोगों का जीना मुश्किल कर देते हैं।


रिफ्यूजी कॉलोनी का है बुरा हाल
रिफ्यूजी कॉलोनी का हाल तो बहुत बुरा है। यहां कॉलोनी के बगल से एक नाला गुजरता है। पिछले कुछ दिनों से जमकर हो रही बारिश के चलते इस नाले की कंडीशन काफी गंदी हो गई है। नाले का पानी ओवर फ्लो हो जाने के बाद घरों में घुसने लगा है। इसके कुछ आगे पडऩे वाले नेहरू कॉलोनी का भी हाल कुछ ऐसा ही है। इस कॉलोनी से होकर गुजरने वाले रोड पर बारिश के पानी के चलते इतना कीचड़ हो गया है कि लोगों के आने-जाने में प्रॉब्लम हो रही है। इतना ही नहीं इस वजह से लोग लोग बीमार भी पडऩे लगे हैं।

नाले और रोड की मेंटेनेस को लेकर कई बार कंप्लेन की जा चुकी है, लेकिन कोई भी इस एरिया की रिस्पांसिबिलिटी लेने को तैयार नहीं है।
-गिरिधारी लाल, रिफ्यूजी कॉलोनी

रोड पर पानी भर जाने के चलते काफी गंदगी फैल गई है। हर जगह कीचड़ ही कीचड़ है। लोग बीमार पड़ रहे हैं पर इसका एडमिनिस्ट्रेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
-बाबू सोनी, नेहरू कॉलोनी

 

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in