- सैटरडे को डेढ़ वर्षीय बच्ची को कुचलने वाला कार चालक पर अब तक नहीं कार्रवाई

- आरोपी की पुलिस कर चुकी है पहचान, तहरीर का कर रही इंतजार

देहरादून, सैटरडे देर शाम थाना रायपुर इलाके के नाला पानी चौक पर डेढ़ साल की बच्ची को कुचलने वाले को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इतने बड़े हादसे के बाद पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मासूम की मौत के बाद सड़क पर हंगामा किया था, कार का नंबर भी पुलिस को दिया, बावजूद इसके अभी तक आरोपी ड्राइवर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

पुलिस को तहरीर का इंतजार

पुलिस अफसरों ने बताया कि कार यूपी नंबर की थी। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ इसलिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि मृतक के परिजनों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

ऐसे हुआ था हादसा

दून के नालापानी चौक के पास सड़क के दोनों ओर गडि़या लोहार अपने परिवार के साथ रहते हैं। सैटरडे को एक डेढ़ वर्षीय बच्ची सड़क पर खेल रही थी, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया था। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई थी।

----------------

मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है, हादसे के बाद फरार कार सवार की पहचान कर ली गई है। कार यूपी नंबर की थी। मृतक के परिजन जैसे ही तहरीर देंगे, कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

जया बलोनी, सीओ डालनवाला