- शिक्षक, छात्र व गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रिपब्लिक डे के अवसर पर ट्यूजडे को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 58 छात्र-छात्राएं, 09 शिक्षक, 04 कर्मचारी एवं 03 गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में दीप प्रज्जवलन के दौरान सीनेट हॉल में डीन एवं हेड्स की कम संख्या देखकर कुलपति रतन लाल हांगलू ने नाराजगी जाहिर की। वीसी ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिनके अच्छा पढ़ाने पर छात्र उन्हें चुनेंगे।

ट्राफी देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान डीन प्रो। जगदीश नारायण मौजूद रहे। सम्मान समारोह में शिक्षकों में संस्कृत विभाग के प्रो। एचडी शर्मा एवं प्रो। केजे नसरीन, शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रो। केएस मिश्रा, बॉटनी विभाग के प्रो। अनुपम दीक्षित, बिहेविरल एंड काग्नेटिव साइंस के प्रो। एन। श्रीनिवासन, अर्थ एंड प्लैनेटेरी साइंस के प्रो। जेके पती, रसायन विज्ञान की प्रो। वंदना सिंह, बायोकेमस्ट्री के प्रो। एसआई रिजवी एवं मध्यकालीन इतिहास विभाग के डॉ। आलोक कुमार को साल, ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।