50

सेवायोजन कार्यालयों में एक साथ शुरू होगी योजना

45

छात्र होंगे एससी-एसटी बैच में

40

छात्रों का बैच होगा ओबीसी का

35

वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु

01

साल का प्रशिक्षण देकर करेंगे तैयार

ग्रुप सी की सरकारी नौकरी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देगा एक वर्षीय प्रशिक्षण

शॉर्ट हैंड, टाइपिंग के अलावा कम्प्यूटर ज्ञान में भी बनाएंगे दक्ष

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: सरकारी नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है। इसकी शुरुआती तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों में भारी फीस भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े तबके के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुश्किल टास्क हो जाता है। ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय इलाहाबाद उठाने जा रहा है। इसी माह से एक साल का प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने की तैयारी है।

18 से 35 वर्ष वाले होंगे शामिल

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार और दिव्यांगों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एसएससी, बैंक, रेलवे आदि में क्लर्क ग्रेड की नौकरी की तैयारी करवाएगा।

इसके लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा चुका है

इनमें वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय लिया है और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं

सेवायोजन कार्यालय जिन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने जा रहा है, उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी टिप्स

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूरी मैथ्स, इंग्लिश, रिजनिंग, जनरल स्टडीज और करेंट अफेयर्स की नॉलेज हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा

इन्हें तैयारी प्रतियोगी परीक्षाओं के दक्ष शिक्षकों द्वारा करवायी जाएगी।

शॉर्ट हैंड, अंग्रेजी-हिन्दी टाइपिंग के अलावा कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान भी दिया जाएगा।

सरकार की योजना है कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाए। इस योजना में दिव्यांगों को खास वरीयता देना भी शामिल हैं। इसी माह से उन्हें तैयारी करवाने की शुरुआत कर दी जायेगी।

-रमाशंकर,

सहायक निदेशक सेवायोजन