अब तक क्या

- चौथे राउंड में 20 जनवरी 2018 को बरेली का स्मार्ट सिटी में चयन

- 54 करोड़ रुपए की पहली किस्त मिली

- 3 ही प्रोजेक्ट के डीपीआर तैयार

------------------

- खामियों के चलते तैयार किए तीन प्रोजेक्ट के डीपीआर को नहीं मिली मंजूरी

- 14 फरवरी कह बैठक में दोबारा रखे जाएंगे, हैंडीक्राफ्ट सेंटर बनाने का भी प्रपोजल आएगा

-----------------------

बरेली। फरवरी मंथ में जारी 100 शहरों की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में 89वें पोजीशन पर आने के बाद अब सबकी नजरें 14 फरवरी को होने वाली बैठक पर है। इस बैठक में पहले से रखे गए तीन प्रस्तावों के अलावा हैंडीक्राफ्ट सेंटर बनाने का भी प्रपोजल रखा जाएगा.यह सेंटर जिला उद्योग केंद्र के पास एक्सपो मार्ट के लिए चिन्हित जमीन पर बनाया जाएगा, जिसके लिए 12 हजार वर्ग मीटर जमीन की मांग की गई है। स्मार्ट सिटी के तहत शासन ने अब तक 54 करोड़ रुपए जारी किए हैं, लेकिन अब तक सिर्फ डीपीआर बनाने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है। नगर आयुक्त आरके श्रीवास्तव का कहना है कि तीन महत्वपूर्ण कार्यो के प्रस्ताव बनकर तैयार हैं। 14 फरवरी की मीटिंग में इन्हें पास करा लिया जाएगा।

अटके हैं तीनों प्रोजेक्ट के डीपीआर

दो महीने पहले स्मार्ट सिटी योजना के तहत बरेली को 54 करोड़ रुपए का बजट जारी हुआ। इस बजट से स्कूलों में स्मार्ट क्लास, पार्को में ओपन जिम और दो चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव का डीपीआर तैयार किया गया था। ये प्रस्ताव 19 दिसंबर 2018 को कमिश्नर की मीटिंग में भी रखे गए थे, लेकिन कुछ कमियों के चलते इनमें सुधार करने के निर्देश दिए गए थे। अगली मीटिंग में इन्हें दोबारा लाने को कहा गया था।

हैंडीक्राफ्ट सेंटर का भी प्रस्ताव आएगा

जरी और जरदोजी के प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए हैंडीक्राफ्ट सेंटर को डेवलप करने की तैयारी है। यहां हेंडीक्राफ्ट से जुड़ी चीजों के डिजायन भी तैयार किए जाएंगे। हैंडीक्राफ्ट सेंटर की डीपीआर भी 14 की मीटिंग में रखा जाएगा। सेंटर के लिए गांधी उद्यान के सामने उद्योग विभाग की जमीन चिन्हित की गई है। नगर निगम का मानना है कि मीटिंग से पहले यह जमीन भी ट्रांसफर हो जाएगी।

ये प्रपोजल हैं तैयार

100 पार्को का सौंदर्यीकरण

- 7.5 करोड़ सौंदर्यीकरण में किए जाएंगे खर्च

- 13 पार्को में फ‌र्स्ट फेज में ओपन जिम खुलेंगे

- 1 करोड़ 79 लाख रुपए ओपन जिम पर खर्च होंगे

- 31.93 लाख रुपए सिविल वर्क के लिए

- 16.33 लाख रुपए इलेक्ट्रिक वर्क पर होंगे खर्च

- 1 करोड़ 30 लाख रुपए जिम के इक्विपमेंट खरीदने में खर्च

यह पार्क किए गए चयनित

- 3 मेजर पार्क 5000 स्क्वायर मीटर के

- 4 कम्युनिटी पार्क 1000 से 5000 स्क्वॉयर मीटर के

- 6 कॉलोनी पार्क 1000 स्क्वॉयर मीटर के

कॉलोनी के पार्क

बाबू जगजीवन राम पार्क जाटवपुरा, गांधी मूर्ति पार्क चौकी चौराहा, अंबेडकर पार्क, राजेश अग्रवाल के घर के पास का पार्क, माधोबाड़ी वाल्मीकि पार्क जाटवपुरा, पार्क इन सिविल लाइंस।

कम्युनिटी पार्क

सेठ दामोदर स्वरूप पार्क, नगर निगम पार्क, तुलसी पार्क, लोहिया पार्क।

मेजर पार्क

अग्रसेन पार्क, अक्षर विहार पार्क, गांधी उद्यान पार्क।

--------------------

स्मार्ट क्लासेस बनाएंगे

- 1 करोड़ 91 लाख रुपए फ‌र्स्ट फेज में खर्च किए जाएंगे।

-150 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लालेस बनेंगी। फ‌र्स्ट फेज में 47 का चयन

- 6 करोड़ रुपए ब्रांड और पीआर और 18 करोड़ रुपए एक्टिविटी पर खर्च होंगे

- 02 प्राइमरी स्कूल में 4 और 14 सेकेंड्री स्कूल में 43 स्मार्ट क्लासेस बनेंगी

- 20 करोड़ रुपए डेलापीर चौराहे को संवारने पर खर्च किए जाएंगे।

----------------------

बॉक्स : 68.44 नंबर पाने पर हुआ था सेलेक्शन

बरेली शहर का स्मार्ट सिटी में सेलेक्शन 3 राउंड में नहीं हो सका था। क्योंकि पब्लिक फीड बैक, शहर की गंदगी और घटिया प्लान की वजह से बरेली हर बार लिस्ट से बाहर हो रहा था। उसके बाद जरी जरदोजी, बांस, बेंत व अन्य का कारोबार बढ़ाने का प्लान तैयार किया गया। पब्लिक से अधिक से अधिक फीडबैक लेने के बाद 20 जनवरी 2018 को मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन अफेयर्स की चौथी लिस्ट में बरेली का नाम भी शामिल हो गया। इसमें बरेली ने 68.44 मा‌र्क्स प्राप्त किए थे और लिस्ट में पांचवे नंबर और प्रदेश के 3 शहरों में टॉप पर रहा था।