परमाणु समझौते पर पहली टिप्पणी
आपको बताते चलें कि पोप फ्रांसिस ने पहली बार परमाणु समझौते जैसे विषय पर अपनी राय रखी है. अभी तक वे इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं. पोप ने पिछले दिनों स्विट्जरलैंड की लुसान सिटी में ईरान एवं दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच परमाणु मुद्दे पर बनी आपसी सहमति के बाद इस विषय में पहली बार टिप्पणी की है. इस दौरान पोप ने कहा कि दयावान ईश्वर से आस्था के साथ उम्मीद की जाती है लुसान में जिस रूपरेखा पर सहमति बनी है वह अधिक सुरक्षित है. यह कदम दुनिया में भाईचारे को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा.

लीबिया और इराक जैसे देशों को लेकर चिंता

पोप फ्रांसिस ने जहां एक ओर परमाणु समझौते की रूपरेखा को लेकर बनी सहमति की सराहना की है. तो वहीं दूसरी ओर कुछ देशों में फैली अशांति को बड़ा कारक बताया. उन्होंने यमन, लीबिया, सीरिया, इराक, अफ्रीका और नाइजीरिया जैसे कुछ क्षेत्रों की भयावह स्िथति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. फिलहाल पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वायर की सेंट्रल बॉलकनी से ईस्टर पर अपने संदेश दिए. हालांकि इस मौके पर भारी जनसमूह मौजूद था. मौसम खराब होने की वजह से बारिश होने लगी, लेकिन अपनी जगहों पर जमा रहे.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk