सोमवार को है मौनी अमावस्या का शाही स्नान, पूर्वानुमान को पार कर जाएगी श्रद्धालुओं की भीड़

क्षेत्रफल में बड़े हैं देश लेकिन, कुंभ नगरी के आगे जनसंख्या पड़ जाएगी कम

vineet.tiwari@inext.co.in

संगम की रेती पर 3200 हेक्टेयर में आबाद कुंभ नगर आने वाले सोमवार को कई देशों की कुल आबादी के बराबर होगा। 53 देशों की कुल आबादी का आंकड़ा भी यहां स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ से पीछे छूट जाएगा। मौनी अमावस्या पर स्नान से पहले जिस तरह से रेला शनिवार को संगम की ओर पहुंचने लगा, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि भीड़ अनुमानित तीन करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जायेगी। लगातार बढ़ते भीड़ के प्रेशर के चलते इलाहाबाद जंक्शन पर आज से डायवर्जन लागू कर दिया गया तो कुंभ एरिया में प्रवेश के सभी रास्तों पर चार वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। बाइकों का आना-जाना भी चुनिन्दा लोगों तक ही सीमित था।

3200 हेक्टेयर है कुल मेला एरिया

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि विश्व के 53 देश ऐसे हैं जिनकी कुल जनसंख्या 4 करोड़ के आसपास है। सोमवार को कुंभनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इन देशों की कुल पापुलेशन के लगभग बराबर होगी। वर्ष 2013 में आयोजित कुंभ मेला का एरिया 1700 हेक्टेयर था जिसे इस बार बढ़ाकर 3200 हेक्टयेर कर दिया गया है। इसमें कुल 20 सेक्टर बनाए गए हैं। बता दें कि कुंभ के कुल एरिया से अधिक क्षेत्रफल विश्व के छोटे से छोटे देश की है। बावजूद इसके करोड़ों की जनसंख्या इस एरिया में आसानी से समा जाएगी। पिछले कुंभ में भी तीन करोड़ से अधिक लोगों के संगम स्नान करने का दावा प्रशासन ने किया था। दो दिन पहले से ही भीड़ जुटना शुरू हो जाने से प्रशासन का अनुमान है कि इस बार यह आंकड़ा चार करोड़ को पार कर जायेगा।

इन देशों को टक्कर देगा प्रयागराज

सउदी अरब 32275687

पेरू 31773839

वेनेजुएल 31568179

उजबेकिस्तान 31446795

मलेशिया 31187265

नेपाल 28982771

आस्ट्रेलिया 24125848

श्रीलंका 20798492

सीरिया 18430453

चिली 17909754

रोमानिया 19778083

नार्थ कोरिया 25368620

ताइवान 23556706

कैमरून 23439189

(यह आंकड़ा यूनाइटेड नेशंस द्वारा 2017 में जारी की गई देशों की जनसंख्या पर बेस्ड है। स्रोत विकीपीडिया)

इन देशों की कुल जनसंख्या के बराबर स्नान करेंगे श्रद्धालु

स्लोवेनिया ((slovenia)

मैकेडोनिया((macedonia)

बोल्सवाना ((bolswana)

गैम्बिया ((gambia)

कतर ((qatar)

गिनिया-बिसाउ (guinea-bissau)

गेबोन ((gabon)

त्रिनिदाद-टोबैगो ((trinidad-tobago)

एस्टोनिया ((estonia)

मारीशस ((mauritius)

स्वाजिलैंड ((swaziland)

ईस्ट टिमोर ((east timor)

डिजीबाउटी ((djibouti)

फिजी ((fiji)- 854000

बहरीन ((bahrain)

साइप्रस ((cyprus)

गुयाना ((guyana)

भूटान ((bhutan)

इक्वेटोरियल गिनिया ((equatorial guinea)

कोमोरोस ((comoros)

सोलोमन आइसलैंड्स ((solomon islands)

सूरीनाम ((suriname)

केपवरडे (capeverde)

लक्जमबर्ग ((luxembourg)

माल्टा ((malta)

ब्रूनेई (brunei)

बहमास ((bahamas)

बेलिस ((belize)

आइसलैंड ((iceland)

मालदीव्ज ((maldives)

बारबाडोस ((barbados)

वनातू ((vanuatu)

समोआ ((samoa)

सेंट लूसिया ((saint lucia)

साओ तोम एंड प्रिंसिप (sao tome X principe)

माइक्रोनेसिया ((micronecia)

सेंट विंसेंट ((st। vincent)

टोंगा ((tonga)

ग्रेनाडा ((grenada)

किरिबाती ((kiribati)

एंटीगुआ एंड बारबुडा ((antigua X barbuda)

साइशेलेस ((seychelles)

एंडोरा ((andora)

डोमिनिका ((domonica)

मार्शल आइसलैंड्स ((marshall islands)

सेंट किट्स एंड नेविस ((saint kitts X nevis)

लिस्टेंस्टीन ((liechtenstein)

मोनाको ((monaco)

सेन मोरिनो ((san marino)

पालाऊ ((palau)

तुवालू ((tuvalu)

नारू ((nauru)

वेटिकन सिटी (vetican city)

बॉक्स

इन देशों की गिनती भी नही

एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कुछ देश ऐसे भी हैं जिनकी जनसंख्या काफी कम हैं। जो शायद कुंभ नगरी की जनंसख्या के आगे बौने साबित हो जाएं। इनमें वेटिकन सिटी, टोकेलाऊ, नीयू, फाल्कलैंड आइसलैंड्स, मांटसेराट, एंग्विलिया, सैन मारिनो, कुक आइसलैंड्स, वालिस एंड फटुना, सेंट पियेरे एंड मैकिलोन, जिब्राल्टर शामिल हैं। इन देशों की जनंसख्या 50 हजार कम है।