जापान में कुछ समय पहले तक लोग गर्मी से बेहद परेशान थे. वो घर और ऑफिस में इस गर्मी का सामना एसी के भरोसे कर लेते, लेकिन बाहर आते ही गर्मी उन्हें फिर से परेशान करने लगती. अब लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए जापान की मशहूर होम एप्लायंसेस कंपनी से कपड़ों में ही एसी फिट कर दिया है. गर्मी के अलावा जापान में सुनामी के बाद से पैदा हुई इलेक्ट्रिसिटी क्राइसिस ने भी इन कपड़ों की ब्रिक्री में इजाफा किया है.

गर्मी जाओ भूल्र,कपडे रहेंगे ac cool

कंपनी के सीईओ मिस्टर हिरोशी कहते हैं- “अभी तक गर्मी से निजात पाने के लिये हम पूरे कमरे को ठंडा करते थे जबकि इस प्रासेस में आपको बस अपने कपड़ों में लगा एसी आन करना है. इस तरह हम एनर्जी भी सेव कर रहे हैं और इनवायरमेंट भी.”  

कपड़ों में फिट है AC 

गर्मी जाओ भूल्र,कपडे रहेंगे ac cool

जापान की कूचोफुको कंपनी ने इस तरह के कपड़ों को इनवेंट किया है. कंपनी ने एक ऐसी जैकेट तैयार की है जिसमें पंखे लगे हुए हैं. जैकेट में लगे हुए पंखे लिथियम इयॉन बैटरी पैक से कनेक्ट रहते हैं. एक बार चार्ज करने पर यह करीब 11 घंटे तक चलते हैं. इस बैटरी को चार्ज करने में काफी कम इलेक्ट्रिसिटी खर्च होती है. जैकेट से एक सेकेंड में करीब 20 लीटर हवा सर्कुलेट होती है. एक स्टैंडर्ड जैकेट की कीमत करीब 11,000 युआन यानी 140 डॉलर है. वैसे कंपनी के पास इससे ज्यादा कीमत के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. कंपनी ने करीब 40,000 जैकेट्स, कुशन्स और दूसरे एयर कूल्ड प्रोडक्ट्स बेचने का टारगेट तय किया है.

Business News inextlive from Business News Desk