-जेसीबी से नष्ट कराई गेहूं व आलू की फसल

टूंडला: दबंगई के बल पर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे आरोपियों के विरुद्ध एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। इसके साथ ही जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट करा दिया।

सरकारी चकरोड है

स्टेशन रोड स्थित उपाध्याय गेस्ट हाउस के पीछे सरकारी चकरोड पड़ा हुआ है। रामवीर सिंह, भंवर सिंह, भगवान सिंह, वीरेश्वर सिंह, शिशुपाल सिंह समेत अन्य लोगों ने कब्जा करते हुए उस पर आलू व गेहूं की फसल बो दी थी। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती थी। मामले की शिकायत होने पर एसडीएम श्रीराम यादव ने पूरे मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने सोमवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चकरोड का कब्जा मुक्त कराते हुए दबंगों द्वारा बोई गई फसल को जेसीबी की मदद से नष्ट करा दिया।

मच गया हड़कंप

एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही से कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने दोबारा कब्जा करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी है। एसडीएम का कहना है कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं हैं।