अरैल घाट पर डूबने वाले एयरफोर्स के दोनों जवानों का हुआ पोस्टमार्टम

ALLAHABAD: अरैल घाट पर हुए हादसे में डूबे एयरफोर्स के दोनों जवानों की लाश का पोस्टमार्टम एक साथ सोमवार को किया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ ही एयरफोर्स के अफसर और साथी जवान सबकी आंखें नम थीं। हादसे में सत्यम आर्या का शव घटना के थोड़ी देर बाद ही निकाल लिया गया था। मयंक अग्निहोत्री की लाश सोमवार को सिरसा में मिली।

मयंक था सबका दुलारा

कानुपर निवासी राम किशोर प्राइवेट जाब करते थे। दो बहनों का भाई मयंक अग्निहोत्री पिता का दुलारा था। परिवार में मां कांती देवी और दो बहनें हैं। इन्हें जैसे ही मयंक के मौत की जानकारी मिली, मां कांती देवी बेहोश हो गई। दोनों बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। पिता को यह समझ में नहीं आ रहा था आखिर उन्होंने क्या गलती की जो भगवान ने बेटा छीन लिया।

लाश देखते ही सभी चीख पड़े

कुछ ऐसा ही हाल सत्यम आर्या के परिवार वालों का भी था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता उदय पाल भाई संदीप और रिश्तेदार लाश देख चीख पड़े। इनका दर्द देख वहां मौजूद हर शख्श की आंख भर आई। मूलत: बेलधारी औरया का निवासी सत्यम एयरफोर्स में एयर फिटर था। दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। मां उषा देवी बदहवास नजर आ रही थीं।