-हेड पोस्ट ऑफिस में करोड़ों का घोटाला करने के मामले में डिप्टी पोस्ट मास्टर हुआ था गिरफ्तार

BAREILLY: हेड पोस्ट ऑफिस में करोड़ों के घोटाले के आरोपी डिप्टी पोस्ट मास्टर व खजांची वाईके शर्मा की संपत्ति की बिक्री व ट्रांसफर पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। एडीएम फाइनेंस जगतपाल सिंह ने सभी सब रजिस्ट्रार को आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी हेड पोस्ट ऑफिस रामेश्वर दयाल ने डीएम को इस संबंध में पत्र भेजा था। वाईके शर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस जल्द ही हेड पोस्ट ऑफिस में जाकर पूछताछ करेगी और उसके बाद विवेचना में कई अन्य कर्मचारियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।

बैंक अकाउंट पहले से सीज

डिप्टी पोस्ट मास्टर वाई के शर्मा ने अपने बेटे व पत्‍‌नी के नाम साढ़े 12 लाख रुपए के चेक काटकर रकम जमा की थी। जब मामला पकड़ा गया था तो घोटाला करोड़ों तक जा पहुंचा था। इस मामले में कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और वाईके शर्मा समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद एसएसपी रामेश्वर दयाल ने वाई के शर्मा के सभी बैंक अकाउंट सीज करा दिए गए थे। अब उसकी संपत्ति की बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश कर दिए हैं। उसकी संपत्ति किसी को ट्रांसफर भी नहीं होगी। उसके परिवार में पत्‍‌नी अनीता, बेटे आकाश, अर्पित, विशाल और बेटी शीतल हैं। वह मीरगंज के खमरिया सानी का रहने वाला है।