डाकघर में गंगाजल उपलब्ध कराने के विशेष प्रबंध

ऋषिकेश के गंगाजल की सबसे ज्यादा डिमांड

Meerut। सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए आपको गंगाजल के लिए दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए आपको किफायती कीमतों में डाकघर में गंगाजल मिलेगा। भक्तों को इस साल भी जलाभिषेक के लिए गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने खास तैयारियां शुरू कर दी है।

शिवरात्रि पर खास व्यवस्था

गौरतलब है कि सावन के महीने में भक्तों को गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग खास योजना बनाता है। इस साल भी डाक विभाग ने गंगाजल वितरण के लिए खास योजना बनाई है। वैसे आम दिनों में भी कैंट स्थित प्रधान डाकघर से भी गंगाजल प्राप्त किया जा सकता है। सरकार ने साल 2016 में डाकघर से गंगाजल वितरण की योजना बनाई थी।

गंगोत्री और ऋषिकेश का गंगाजल

डाक अधीक्षक पीडी रैगर ने बताया कि डाक विभाग की ओर से गंगोत्री व ऋषिकेश के गंगाजल की बोतलों का वितरण किया जाता है, जिसमें दो तरह की बोतलें होती है। 200 व 500 एमएल की बोतल से गंगाजल की आपूर्ति होती है। हालांकि, ऋषिकेश के गंगाजल की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। घंटाघर पोस्ट मास्टर एससी वर्मा के मुताबिक सावन में भक्तों को जलाभिषेक के लिए डाकघर से गंगाजल मिलेगा।

गंगाजल के रेट

स्थान एमएल रेट

ऋषिकेश 500 38 रुपये

ऋषिकेश 200 28 रुपये

गंगोत्री 500 51 रुपये

गंगोत्री 200 38 रुपये