धनराशि के लिए सेविंग अकाउंट होना जरूरी

डाकघर में चेक के जरिए नहीं की जाएगी पेमेंट

Meerut। अब आपको डाकघर से अपना पैसा प्राप्त करने के लिये सेविंग अकाउंट खोलना पड़ेगा। नए नियमों के मुताबिक जिस किसी भी व्यक्ति की डाकघर में कोई बचत योजना चल रही है, तो उसे अपने पैसे प्राप्त करने के लिये बचत खाता आवश्यक ही खोलना पड़ेगा। अब डाकघर में किसी बचत योजना का भुगतान चेक से नहीं किया जाएगा।

ये होगा बदलाव

अब जो भी बचत योजना में भागीदार हैं, उन्हें पहले डाकघर में बचत खाता खोलना पड़ेगा।

बचत खाते में ही स्कीम की धनराशि ट्रांसफर होगी।

100 रुपए से खोला जाएगा बैंक में सेविंग अकाउंट

बैंक जैसी सुविधा

डाकघर का बचत खाता बैंक की तरह कार्य करता है। खाता खोलते समय धारक को वह सारी सुविधा दी जायगी जो एक बैंक द्वारा दी जाती है। खाता धारक को डाकघर से एटीएम, चेक बुक दी जाएगी। एटीएम कार्ड किसी भी एटीएम मशीन पर प्रयोग कर सकते है।

डाकघर में अब हर व्यक्ति को पेमेंट चेक में न देकर खाते में ट्रांसफर की जाएगी, इसके लिए डाकघर सेविंग अकाउंट खुलवाना जरूरी है।

पीडी रैगर, डाक अधीक्षक

यदि इसी तरह से योजनाएं आती रहेगी तो डाकघर भी पूर्ण रूप से बैंक ही बन जाएगा। वरना पहले यहां से चेक लेकर किसी दूसरे बैंक खाते में लगाना पड़ता था।

बबीता कौशिक

इस योजना से लाभ व सुविधा दोनो मिलेगी। सरकार ने यह योजना शुरू कर बहुत अच्छी पहल की है।

तरुण पाल

शुरु में सभी योजनाओं में परेशानी होती है। जब यह सुविधा रोजमर्रा में आएगी तो सभी को लुभाएगी।

विनीत वर्मा