- कैश के लिए लगी लंबी कतार

- नोट न बदलने की अफवाह से परेशान हुए लोग

Meerut। डाकघरों में बुधवार को कैश वितरण हुआ। बीते एक सप्ताह से डाकघरों में सिक्कों का वितरण किया जा रहा है। नोट न आने की वजह से उनका वितरण नहीं किया जा रहा था। उधर कैश लेने के लिए डाकघरों में सुबह से ही लंबी कतार लग गई। हालांकि दोपहर बाद भीड़ कम हो गई थी।

पुलिस ने काबू की भीड़

बैंकों की तरह बुधवार को डाकघरों में भारी भीड़ पहुंची। कैश लेने के लिए भीड़ एक दूसरे से धक्का-मुक्की करती हुई दिखी। जिसको काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

32 डाकघरों में दो करोड़ वितरित

मेरठ में एक मुख्य डाकघर मिलाकर कुल 32 डाकघर है। जिन पर बुधवार को दो करोड़ रुपये से अधिक का कैश वितरण किया गया।

लोगों को मिली राहत

डाकघरों में कैश वितरण व एक्सचेंज करने से लोगों को काफी राहत मिली। क्योंकि बैंकों में काफी भीड़ है। हालांकि डाकघरों में बुधवार को खासी भीड़ नजर आई।

नोट न बदलने की अफवाह

नोट बदलने की अफवाह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ जगह लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन डाकघर के अधिकारियों द्वारा समझाने पर लोग शांत हुए।

डाकघरों में कैश आ गया है। अभी तक केवल दस रूपये के सिक्के आए थे। लेकिन मंगलवार को दो हजार के नोट आ गए थे, जिनको सभी डाकघरों में वितरण किया गया। नोटों को एक्सचेंज भी किया गया।

-बीके गुप्ता प्रभारी, अधीक्षक डाकघर