निक्की हेली ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल इस हफ्ते के शुरुआत में अमेरिका येरूसलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव ले आया। इस प्रस्ताव के खिलाफ 128 देशों ने और 8 देशों ने समर्थन में वोट दिया। यूएन में अमेरिका की दूत निक्की हेली ने 8 देशों की सराहना करते हुए बाकी देशों के रवैए को गैर जिम्मेदाराना बताया।

'मोदी' को अपनी फ्रेंडशिप पार्टी में नहीं बुलाया 'ट्रंप' ने,सिर्फ 8 देशों को किया इनवाइट

मोदी को लेकर अमेरिका और रूस बेताब

इनविटेशन 'सेव द डेट'

जिन 8 देशों ने अमेरिका के फेवर में वोट किया उन्हें 3 जनवरी, 2018 को आयोजित अमेरिका के फ्रेंडशिप पार्टी में आमंत्रित किया गया है। 'सेव द डेट' के नाम से इन देशों को न्यौता दिया गया है। पार्टी शाम 6 से 8 बजे को होनी तय है। पार्टी का न्यौता यूएन मिशन में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निक्की हेली की तरफ से दिया गया है। पार्टी में यूके, जापान और भारत जैसे करीबी समझे जाने वाले देशों को भी नहीं बुलाया गया है।

'मोदी' को अपनी फ्रेंडशिप पार्टी में नहीं बुलाया 'ट्रंप' ने,सिर्फ 8 देशों को किया इनवाइट

एशिया में सबसे ज्यादा भारत से अमेरिका जाते हैं वैज्ञानिक

International News inextlive from World News Desk