- आज सिटी के 30 सेंटर्स पर होगा पोस्टल असिस्टेंट का एग्जाम

- मुन्ना भाइयों को पकड़ने के लिए अलग से बनाई गई स्पेशल टीम

GORAKHPUR : इंडिया पोस्ट की तरफ से ऑर्गेनाइज पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए ख्क्,भ्म्8 कैडिडेंट्स सिटी के फ्0 सेंटर्स पर एग्जाम देंगे। इसके लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं पोस्टल डिपार्टमेंट के एसएसपी ने नकल करने वाले मुन्ना भाइयों पर विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई है। जो नकल करते पकड़ा जाएगा। उसे जेल भेजा जाएगा।

साइट से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

अगर किसी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो वह सीधे ख्ख्ख्.द्बठ्ठस्त्रद्बड्डश्चश्रह्यह्ल.द्दश्रक्.द्बठ्ठ की साइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकता है। पोस्टल डिपार्टमेंट के एसएसपी आलोक ओझा के मुताबिक सिटी के सभी सेंटर्स पर मुन्ना भाइयों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। नकल करते या फिर मोबाइल का यूज करते पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले चार मुन्ना भाइयों को पकड़ा जा चुका है जिन्हें जेल भेजा गया था।

क् जून को सिटी के फ्0 सेंटर्स पर ख्क् हजार कैंडिडेट्स पोस्टल असिस्टेंट पद के लिए परीक्षा देंगे। सभी सेंटर्स पर निगरानी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है।

आलोक ओझा, एसएसपी, पोस्टल डिपार्टमेंट