पांच हजार लोगों को मिलेगी एजेंसी
गवर्नमेंट की यह स्कीम उन युवाओं के लिए लाई गई हैं जो बेरोजगारी झेल रहे हैं और अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे लोगों को स्वरोजगार दिया जाए और वह इकॉनमिकली स्टेबल हो सकें, इसके लिए आईपीएलआई स्कीम लाई गई है। उन्होंने बताया कि टोटल पांच हजार लोगों को एजेंसी प्रोवाइड कराई जाएगी। तीन हजार महिलाओं और दो हजार पुरुषों को एजेंसी दी जाएगी। इसके लिए एप्लिकेंट्स को वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय पर आकर आरपीएलआई एजेंसी के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए 10 वीं पास होना जरूरी है। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि एजेंसी देने के बाद इन सभी को ग्राम पंचायत या फिर निकटतम डाकघर पर ट्रेनिंग दी जाएगी।