प्रशासन ने पेंट माई सिटी की सुरक्षा के लिए उठाये कड़े कदम

सरकारी कार्यालयों के नियंत्रक अधिकारियों और थाना क्षेत्र के प्रभारी थानेदारों को बनाया गया जवाबदेह एवं जिम्मेदार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के मददेनजर पेंट माई सिटी योजना की पेंटिंग पर पोस्टर लगाया या वाल राइटिंग की तो जेल जाना पड़ सकता है। इस योजना की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने के आदेश दिए हैं। पेंट माई सिटी के तहत सभी प्रमुख दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी की जा रही है। दीवारों पर होने वाली गंदगी और पोस्टरबाजी से बचाने के लिए एडीएम सिटी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने भी नगर की सुन्दरता को दीर्घकाल तक बनाये रखने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। आदेश के पालन के लिए सरकारी कार्यालयों पर की गयी चित्रकारी की सुरक्षा सम्बन्धी कार्यालय के प्रभारी नियंत्रक अधिकारी को सौंपी गयी है। उस क्षेत्र की पुलिस को भी इस कार्य का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह उस हल्के से सम्बन्धित थानाध्यक्ष को इसके लिए जवाबदेह एवं जिम्मेदार माने जायेंगे तथा पेंट माई सिटी की सुरक्षा में लापरवाही पाये जाने पर न केवल उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा सकती है बल्कि शासन को कार्यवाही के लिए भी लिखा जा सकता है।