-केमिकल से पका आम खाने से हुई थी 7 वर्षीय बच्ची की मौत

-पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा प्रिजर्व

BAREILLY: फतेहगंज पश्चिमी के पिपरिया गांव में केमिकल से पका आम खाने से मृत 7 वर्षीय बच्ची अनुष्का के शव को कब्र से निकलवाकर वेडनसडे को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा प्रिजर्व किया गया है।

दूसरे बच्चों की भी बिगड़ी थी हालत

बता दें कि 14 जून को पिपरिया गांव में ज्ञान चंद्र के बच्चों ने फेरी वाले दयाराम से आम खरीदे थे। बच्चों ने बिना धुले आम खा लिए थे, जिसके चलते ज्ञानचंद्र की बेटी अनुष्का व तीन अन्य बेटियों व एक भतीजी की हालत खराब हो गई थी। सभी को राजश्री मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, लेकिन अनुष्का की पहले ही मौत हो चुकी थी। अनुष्का के परिजनों ने बिना बताए अनुष्का के शव को कब्र खोदकर दफना दिया था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आम बेचने वाले दयाराम और थोक विक्रेता जगदीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एफएसडीए की टीम ने भी आम के सैंपल लिए थे। अनुष्का का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया था। डीएम की अनुमति मिलने के बाद वेडनसडे को एसडीएम राम अक्षयवर सिंह, सीओ मीरगंज राम प्रकाश सिंह व अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कब्र से शव निकला गया तो वहां मौजूद बच्ची के परिजनों के आंसू छलक आए।