छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : खुद को आयकर अधिकारी बताकर कारोबारियों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवकों में वेद प्रकाश, रामकृष्ण मोहन, मो। आफताब आलम, अनिल प्रताप व मनीष कुमार शामिल है। ये सभी जमशेदपुर के जुगसलाई व मानगो के रहने वाले हैं। ये पांचों पांच दिनों से पोटका क्षेत्र के व्यवसायियों के यहां बारी-बारी से आयकर अधिकारी बनकर जा रहे थे व उनसे वसूली कर रहे थे।

ऐसे हुआ खुलासा

बुधवार को भी ये एक कारोबारी के यहां पहुंचे। इनमें से एक ने खुद को आयकर अन्वेषण विभाग का उपनिदेशक विजय कुमार बताया। कारोबारी को शक हुआ तो उसने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट को सूचित किया। सीए ने तत्काल असली विजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वे तो पोटका में हैं ही नहीं। फिर क्या था आनन-फानन में जमशेदपुर से चार सीए पोटका पहुंच गए। तब तक पोटका थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने पांचों ठगों को दबोच लिया, हालांकि एक भाग निकलने में सफल रहा। सभी से पोटका पुलिस पूछताछ कर रही है।