100 मीटर हीट्स शनिवार से शुरु हो रहे हैं। फ़ाइनल रविवार को होगा जबकि 200 मीटर दौड़ एक सितंबर को होगी। माना जा रहा था कि 28 वर्षीय पॉवेल विश्व चैंपियन उसैन बोल्ट को चुनौती देंगे। लेकिन वे अभी तक अगस्त में लगी चोट से उभर नहीं पाए हैं।

इससे पहले अमरीकी धावक टायसन गे ने भी घायल होने के कारण विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा न लेने की घोषणा की थी। इस वजह से पुरुष दौड़ की चमक थोड़ी फ़ीकी पड़ गई है। हालांकि जमैका की टीम ने पॉवेल की ग़ैर मौजूदगी की बात की पुष्टि नहीं की है।

नहीं होगी बोल्ट से टक्कर

पॉवेल के एजेंट ने बीबीसी को बताया है कि घायल होने के बावजूद वे 4x100 मीटर रिले दौड़ के लिए फ़िट हो सकते है। ये दौड़ चार सितंबर को होनी है।

पॉल डॉयल ने एक बयान जारी कर कहा है, “घायल होने के कारण असाफ़ा पॉवेल ने आधिकारिक रूप से 100 मीटर दौड़ से नाम वापस ले लिया है। 30 जुलाई को बुडापेस्ट में उनकी जाँघ के पास खिंचाव आ गया था। उसके बाद पॉवेल आठ दिन तक प्रैक्टिस नहीं कर पाए। जब पॉवेल ट्रैक पर वापस आए तो वे दौड़ तो सकते थे पर इससे दर्द बढ़ जाता है.”

बयान के मुताबिक, “पॉवेल ने पिछले दो हफ़्तों में कई तरह का उपचार करवाया है ताकि वे 100 मीटर दौड़ में हिस्सा ले सकें। लेकिन अब उन्होंने फ़ैसला किया है कि वे नहीं दौड़ेंगे। उन्हें लगता है कि वे 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं है। पॉवेल को उम्मीद है कि वे रिले में दौड़ पाएँगे.”

डायमंड लीग दौड़ में उन्होंने विश्व में इस साल 100 मीटर में सबसे तेज़ दौड़ लगाई थी। उन्होंने 9.78 सैकेंड़ का समय लिया था। पॉवेल के रेस में न होने के बाद टीकाकार कह रहे हैं कि विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले उसैन बोल्ट के लिए दक्षिण कोरिया में 100 और 200 मीटर दौड़ में जीतना आसान हो जाएगा। जब पॉवेल के न दौड़ने की ख़बर बोल्ट को दी गई तो उनकी प्रतिक्रिया थी- असाफ़ा नहीं खेल रहे? मैने अभी ये ख़बर सुनी है।

International News inextlive from World News Desk