-मैनुअली रसीद काटने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

- फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऑनलाइन रसीद काटने के निर्देश

<-मैनुअली रसीद काटने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

- फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऑनलाइन रसीद काटने के निर्देश

BAREILLY:

BAREILLY:

नया बिजली कनेक्शन लेने वालों लोगों को अब कम्प्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी। मैनुअली रसीद देने पर रोक लगा दी गयी है। यह सब विभाग में होने वाले फर्जीवाड़े को देखते हुए किया गया है। अधिकारियों का ऐसा मानना है कि, ऑनलाइन रसीद कटने से कंज्यूमर्स को अधिक पैसे लिए जाने संशय नहीं रहेगा। यदि, कोई कर्मचारी हाथ से लिखे हुए रसीद काटते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने पर सबसे पहले भ्0 रुपए की प्रोसेसिंग फीस कटेगी। इसके बाद किसी जगह मीटर लगने है मौके पर जाकर बकायदा सर्वे होगा। फिर कंज्यूमर डॉक्यूमेंट जमा करेगा और रसीद कटेगी। बिजली विभाग के एसई एनके श्रीवास्तव ने बताया कि, बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के एक वीक के अंदर विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर जांच करेंगे। उसके बाद कनेक्शन देने का काम किया जाएगा। ताकि, यह पता चल सके कि, संबंधित व्यक्ति ने जो, प्रूफ दिये है वह ओके है या नहीं।