-- खासबाजार, छप्पर मूलगंज, गुमटी, फजलगंज आदि सबस्टेशन रहे ठप

-- ग्वालटोली, मकबरा, खलासी लाइन आदि मोहल्लों में भी बिजली-पानी संकट

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: संडे की सुबह 6 बजे करीब खासबाजार सबस्टेशन के इनकमिंग फीडर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ खासबाजार के अलावा मूलगंज छप्पर सबस्टेशन भी ठप हो गया। छप्पर सबस्टेशन 8.30 बजे करीब चालू हुआ, लेकिन खासबाजार सबस्टेशन 11.30 बजे के बाद चालू हो सका। बिजली गायब रहने से कमला टॉवर, शिवाला, मनीराम बगिया, काहूकोठी आदि मोहल्लों में वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही। कुल मिलाकर लोगों को बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ा। हालांकि ज्वाइंट पैनल केबल के कारण दोपहर 1.15 से दोपहर 2.30 बजे तक फिर सबस्टेशन ठप रहा है। खासबाजार व छप्पर सबस्टेशन के अलावा आरपीएच ओल्ड सबस्टेशन से जुड़े मोहल्ले के हजारों लोगों को भी बिजली के साथ पानी संकट से जूझना पड़ा। सुबह 4.15 बजे करीब केबल फॉल्ट की वजह से ग्वालटोली, मकबरा, खलासी लाइन आदि मोहल्लों की लाइट गुल हो गई। फिर लाइट सुबह 11.30 बजे के बाद आई। वहीं एचटी फॉल्ट की वजह से नवीन मार्केट मार्केट फीडर सुबह 7 से लेकर दोपहर 1.15 बजे तक ठप रही।

गुमटी, फजलगंज सबस्टेशन ठप

संडे की सुबह 9 बजे करीब ब्रेकडाउन की वजह से गुमटी व फजलगंज सबस्टेशन भी ठप हो गए। ओम नगर, सन्त नगर, हनुमान पार्क, एन रोड, गुमटी प्लाजा आदि मोहल्लों में 10.30 बजे के बाद लाइट आई। वहीं ट्री ट्रिमिंग की वजह से कॉन चैम्बर, सिविल लाइंस, आर्य नगर, सर्वोदय नगर आदि मोहल्लों में पॉवर क्राइसिस रही। पोल रिप्लेसमेंट के कारण सुबह 11.15 से दोपहर 3.30 बजे तक, एलटी लाइन टूटने के कारण सुन्दर नगर, रतनपुर में सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक लाइट गायब रही। उधर मीता सरायं इंडस्ट्रियल एरिया सबस्टेशन सुबह 11.45 से दोपहर 2.40 बजे बजे तक ठप रहा। इससे फैक्ट्रीज में कामकाज प्रभावित रहा।