विभिन्न इलाकों में घंटो रही बिजली गुल, पानी का दिया संकट

VARANASI

एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली की बेअंदाज कटौती लोगों को परेशान कर रही है। रविवार को भी विद्युत आपूर्ति की हालत अच्छी नहीं रही। जहां सिगरा क्षेत्र में करीब छह घंटे बिजली गुल रही तो वहीं नदेसर क्षेत्र में साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी। नतीजा कि लोग बिना बिजली के गर्मी में उबल से गये। घरों में लगा इनर्वटर भी जवाब दे दिया। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एनके यादव ने बताया कि नगर निगम के पास लगे ट्रांसफार्मर की सीटी जल गई थी। इस कारण सिगरा समेत अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित थी। सीटी को बदलकर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली कटने से इलाके में शाम को पानी की समस्या भी हुई। उधर पन्नालाल सबस्टेशन से भी दोपहर को बिजली बाधित थी। अधिशासी अभियंता डीके त्रिपाठी ने बताया कि फ्फ् हजार की लाइन में फाल्ट आने से उपकेंद्र के फीडर से आपूर्ति ठप हो गई थी। भदैनी में भी सुबह से ट्रांसफार्मर जल गया। देर शाम वैकल्पिक व्यवस्था कर ट्राली ट्रांसफार्मर लगाया गया।