- शनिवार को लखनऊ कंट्रोल ने की छह घंटे कटौती

- विभिन्न स्थानों पर स्थानीय फाल्ट भी बने बिजली में बाधा

Meerut : मेरठ शहर में बिजली संकट शनिवार को भी बरकरार रहा। हालांकि हालात शुक्रवार से कुछ बेहतर रहे, लेकिन कटौती और फाल्ट से बिजली के लिए हाहाकार मचा रहा। बिजली न मिलने से लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए तथा लोग गर्मी में झुलसते रहे।

कटौती पर कटौती

शुक्रवार को क्ख् घंटे की कटौती की तुलना में शनिवार को लखनऊ कंट्रोल ने रात व दिन में छह घंटे बिजली काटी। रात में साढ़े ग्यारह बजे गई बिजली डेढ़ बजे के बाद आई। फिर सुबह 9 बजे कंट्रोल ने बिजली पर तीन घंटे की कटौती की। शाम को भ्.फ्0 बजे से भी एक घंटा से अधिक बिजली काटी। कंट्रोल की कटौती के अलावा कई बिजलीघरों में स्थानीय रोस्टिंग भी की गई। शहर के कई स्थान ऐसे रहे जहां फाल्ट के चलते लोगों को बिजली नहीं मिल सकी।

बंद रहेगी बिजली

फ्फ् केवी लाइनों के आसपास पेड़ों की टहनियों की छंटाई के लिए टीपीनगर, माधवपुरम तथा मोहकमपुर बिजलीघरों से जुड़े लोगों को रविवार (आज) को पांच घंटे का अतिरिक्त बिजली संकट झेलना होगा। एक्सईएन राकेश राणा ने बताया कि इस कार्य के लिए तीनों बिजलीघरों की आपूर्ति सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।